Here we have shared 30+ Happy Independence Day Quotes in Hindi with Images. If you are searching then this is the correct place for you. Here 30+ collection of the Independence Day Quotes in Hindi. We have designed all the images published here in a very beautiful way for you. We hope you will like it all.

इस विशेष अवसर पर, हम आपके लिए 30+ Happy Independence Day Quotes in Hindi with Images का एक संग्रह लेकर आए हैं जो आपके दिल से बोलते हैं। इन प्रेरणादायक कोट्स के साथ हम आपको आज़ादी के इस महत्वपूर्ण दिन को और भी यादगार बनाने का मौका देते हैं। ये कोट्स आपके जीवन में नई ऊर्जा और संकेत पैदा करेंगे और आपको गर्व महसूस कराएंगे कि आप एक स्वतंत्र और मजबूत राष्ट्र का हिस्सा हैं।
हम आपके लिए हिंदी में 30+ Happy Independence Day Quotes in Hindi with Images लेकर आए हैं। ये कोट्स आपको स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर अपने प्रियजनों के साथ अपनी खुशी साझा करने में मदद करेंगे। इसके अलावा, इन कोट्स के साथ प्रदान की गई Images भी आपको प्रेरित करेंगी और आपको स्वतंत्रता का संदेश देंगी।
Happy Independence Day Quotes in Hindi
Independence Day is the most important day of the calendar to the citizens of India. This is a day, 15th August, when India got their Independence from the British rule. The importance of the date is marked by the traditions and the ways of celebration.
यहाँ हम ने India Independence Day, Happy Independence Day, Independence Day Images, Independence day Quotes, Independence Day Poster, Independence Day Status, 15th August Independence Day, Independence Day Photo,स्वतंत्रता दिवस कोट्स, स्वतंत्रता दिवस कोट्स इन हिंदी, के साथ आप से साझा किया हैं। उम्मीद हैं यहाँ प्रेषित सभी प्रेरणादायक कोट्स आपको पसंद आएगी।
#01
सुंदर है जग में सबसे,
नाम भी न्यारा है जहां जाती-भाषा से बढ़कर,
देश-प्रेम की धारा है निशचल,
पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।

#02
देशभक्ति हमारी जिंदगी है,
इसे खुशी से मनाएं,
आइए देश के लिए कुछ अच्छा करें।

#03
अपने दिल में देशभक्ति की भावना जगाओ,
वीरों के त्यागमय कार्य की याद दिलायें।
आज़ादी की महिमा को समझते हुए आगे बढ़ें,
देश के प्रति हमारा प्रेम सदैव बढ़ता रहे।

#04
आओ फिर से दीप जलाएँ,
राष्ट्र की किरणें फैलाएँ।

#05
न जीने की चाहत,
न मरने का डर,
ऐ वतन मेरा दिल तुझ पर कुर्बान है।

#06
देशभक्ति हमारा मूल मंत्र है,
आओ हम सब याद रखें आज़ादी की गौरवगाथा।

#07
आज़ादी का जल्लाद
हमें याद दिलाता है कि
हमारी आज़ादी कितनी कीमती है।

#08
देश का सआओम्मान करें,
शहीदों की शहादत को याद करें।

#09
आजादी को हम
कभी मिटने नहीं देंगे,
हम तो आज भी
शहीदों की खातिर जी रहे हैं।

#10
हमें अपने देश को
आजादी की ऊंचाइयों पर
ले जाने के लिए
एकजुट होकर काम करना होगा।

Independence Day WhatsApp Status
#11
खुशियाँ बाँटने से बढ़ती हैं,
दुःख बाँटने से कम होते हैं,
आओ देश को खुशियों से भर दें।

#12
न खून-खराबा होने देंगे,
न आतंकवाद बढ़ने देंगे,
हम देश के वीर जवानों की याद में
वादा करते हैं।

#13
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका,जब तक दिल में जान है।

#14
ना सरकार मेरी है ,
ना रौब मेरा है ,
ना बड़ा सा नाम मेरा है ,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,
मै हिन्दुस्तान का हूँ….और हिन्दुस्तान मेरा है…

#15
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है।

#16
कुछ तो बात है
मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँदफ़न होने के लिए।

#17
जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो
तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है।

#18
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।

Independence Day Images 2023
#19
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है।

#20
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

#21
आज़ादी के दिन करो ये वादा,
हम देश के उन वीरों को सदैव याद रखेंगे।’
आओ हम आजादी की महिमा को समझें,
और इसे कायम रखने का संकल्प लेंगे।

#22
जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।

#23
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी
ये गुलसिता हमारा।

#24
आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।

स्वतंत्रता दिवस कोट्स इन हिंदी
#25
चड़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर
हम उनको सलाम करते हैं।

#26
कहते हैं तुझसे ए दुश्मन
मत ले हमारा इम्तेहान
तू क्या जाने ताकतवतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान।

#27
जिम्मेदारी की जड़े और स्वतंत्रता के पंख,
ये ही दो उपहार आप अपने बच्चो को दे सकते हैं।

#28
हमारा देश हमारी माता है,
उसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।

#29
ज़रुरत तब तक अंधी होती है
जब तक उसे होश न आ जाये .
आज़ादी ज़रुरत कीचेतना होती है।

#30
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।

THANKYOU!
मित्रों ! ये पोस्ट 30+ Happy Independence Day Quotes in Hindi with Imagesआपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े: