Hello Friends! Are you searching for Nature Quotes in Hindi with Images? If yes! Then This is the right place for you. Here we shared 75+ Best Nature Quotes in Hindi with Images. So that we can get closer to nature and understand it.

प्रकृति हमारे जीवन का आधार है और इसकी सुंदरता का वर्णन करना असंभव है । इसीलिए हम आपके लिए 75+Nature Quotes in Hindi with Images लेकर आए हैं जो आपको प्रकृति से जुड़ने और उसकी सुंदरता का आनंद लेने के लिए प्रेरित करेंगे । इन कोट्स को पढ़कर आप अपने मन को शांत कर सकते हैं और प्रकृति के साथ मिलकर रहने का आनंद ले सकते हैं । तो आगे बढ़ें, और इन प्रेरक उद्धरणों का आनंद लें और प्रकृति की सुंदरता में खो जाएं ।
इस पोस्ट में हमने आप लोगों के साथ Nature Quotes Beauty, Nature Quotes Love, Unique Quotes on Nature in Hindi, Green Nature Quotes, Nature Love Quotes in Hindi, Short Nature Quotes, Peace in Nature Quotes, Photography Nature Quotes etc. आपसे साझा किया हैं।
Nature Quotes in Hindi
प्रकृति की सुंदरता अद्भुत है और इससे प्रेरित हिंदी उद्धरण हमारे दिलों को छू जाते हैं । यहां हमने 75+ Best Nature Quotes in Hindi with Images एकत्र किए हैं जो आपको प्राकृतिक दुनिया की सुंदरता का अनुभव करने के लिए प्रेरित करेंगे । इन उद्धरणों में छिपी गहरी अर्थव्यवस्था और महत्व हमें अपने जीवन को समझने में मदद करते हैं ।
आप इन उद्धरणों को Social Media, WhatsApp, Facebook और अपने अन्य संबंधित स्थानों पर साझा करके अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी साझा कर सकते हैं । प्रकृति की सुंदरता में डूबे, इन उद्धरणों का आनंद लें और प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाकर अपने जीवन का आनंद लें ।
#01
प्रकृति की नदियों का जल
हमें याद दिलाता है कि
जीवन में आगे बढ़ने के लिए
उत्साह का होना जरूरी है।

#02
सौंदर्य हरियाली की चादर में समाहित है,
इससे मन को शांति मिलती है,
और आत्मा आनंदित होती है।
#03
प्रकृति की गोद में
खिले फूलों के साथ तितलियाँ
जीवन की सुंदरता का
प्रतीक हैं।

#04
गर्मियों में ठंडी हवा का आनंद
सर्दियों में ओस की बूंदे
बरसात में बारिश की हल्की बौछार
कितना सुंदर और शांत नजारा है
प्रकृति का।
#05
प्रकृति भी शुरुआत करती है
एक नया आगाज करती है
पनपते कोमल पत्तों से एक नए वृक्ष
का हुंकार भरती है।
#06
आत्मा की शांति के लिए
प्रकृति ही एक मात्रा जगह है।

#07
प्रकृति कभी
अपनी दी हुई वस्तुओं का
अहंकार नही करती,
लेकिन उपयोग करने पर
सबक जरुर सिखाती है।
#08
प्रकृति ने ही सबको पोषित किया है,
प्रकृति ने ही सबकुछ रोपित किया है,
प्रकृति से बढ़कर कोई वरदान नहीं,
प्रकृति से खिलवाड़ से बढ़कर कोई पाप नहीं।
#09
प्रकृति के नजारे को देखकर
हमने जाना है की जिंदगी कितनी हसीन है
हम तो बेवजह ही खुदा को कोसते थे।

#10
हवा की सरसराहट,
चिड़िया की चहचहाहट,
समुद्र का शोर, जंगलों में नाचते मोर,
इनका नहीं कोई मोल,
क्योंकि प्रकृति है अनमोल।
#11
प्रकृति हमारी माँ की तरह की होती है,
जो हमें कभी नुकसान नहीं पहुँचाती बल्कि
हमारा पालन-पोषण करती है।
#12
यह चिड़ियों का चहकना
फूलों का महकना
कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि
प्रकृति की सुंदरता है।

Nature Quotes Images
#13

#14

#15

#16

#17

#18

#19

#20

#21

#22

Nature Quotes in Hindi for Instagram
#23
चांदनी में छिपी रहस्यमयी दुनिया
हमें याद दिलाती है कि
जीवन में हमें हमेशा कुछ न कुछ
खोजने की जरूरत होती है।
#24
यह हवाएं यह सूरज की किरणें
एक नया एहसास देती है
मन करता है इन्हीं में खोयी रहूं।
#25
कुछ तो बात है
इन हवाओं में, वरना साथ इन्हें पंछियों का ना मिलता।

#26
ये पेड़ नहीं
इनमे भी हमारी तरह जीवन है,
इन्हें भी अपने जैसा समझो,
ये आपको अपने जैसा समझेंगे।
#27
दुनिया में तुम्हें वही मिलता है,
जो तुम दूसरों को देते हो,
प्रकृति ही एक ऐसी व्यवस्था है,
जो सिर्फ देती है,
बदले में कुछ लेती नहीं।
#28
प्रकृति के संगी पक्षियाँ
हमें यह सिखाती हैं कि
जीवन की उच्चायों को छूने के लिए
हमें उड़ने की कला को
सीखना चाहिए।

#29
बहुत मनमोहक है ये हवाएं,
हर बार मैं इनका
होके इनमे खो जाता हूं।
#30
यह सर्द मौसम,
यह चहचाहाती चिड़िया,
यह खुश नुमा समा,
यह झुका आसमान।
#31
प्रकृति की तितलियों की तरह
हममें भी अपनी सुंदरता को
दुनिया के सामने
प्रदर्शित करने का साहस
होना चाहिए।
#32
गर्म सी हवा के बीच
छांव की सादगी
ऐसे मिल रही है जैसे कि सुकून के पल।

Nature Quotes Beauty
#33
भूल रहे हैं हम सब प्रकृति के उपहार
प्रकृति के जिन उपकारों से
चलता है सारा संसार।
#34
बर्फ का चादर ओढ़े हुए हमारे यह पहाड़,
सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं।
#35
बिना प्रकृति के
जीवन की आशा रखना
बिल्कुल वैसा है जैसे बिना पर के
पतंगों के उड़ने की अभिलाषा।

#36
यह ठंडी ठंडी हवाएं चारों ओर हरियाली
छन छन बरसता पानी
इसी से है प्रकृति की सुंदर कहानी।
#37
फूलों से सीखीए सबके जीवन में रंग भरना,
पेड़ों से सीखीए ऊँचाइयों को छूना,
कलियों से सीखीए मुस्कुरा कर जीना,
काँटों से सीखीए कष्टों से उबरना,
पत्तों से सीखीए मस्ती में झूमते रहना,
टहनियों से सीखीए दूसरों को सहारा देना।
#38
पक्षियों की सुखद चहचहाहट
हमें याद दिलाती है कि
जीवन की छोटी-छोटी खुशियाँ
हमारे चारों तरफ हैं,
बस हमें उन्हें पहचानने की जरूरत है।
#39
नजारों में नजारा कुछ ऐसा है आज
बरस रही है बारिश अपनी हवा के साथ।

#40
कितना अच्छा होता
यह पर्यावरण सदा यूं ही रहता
सदा रहती हरियाली मिलती हमें खुशहाली।
#41
कुदरत अनगिनत रंगों से भरी हुई है,
जिसने अपनी गोद में सजीव-निर्जीव सभी को समाहित किया है।
#42
हवा के झोकों के जैसे
आज़ाद रहना सीखो,
तुम एक दरिया हो,
लहरों की तरह बहना सीखो।
#43
सूरज के बिना रोशनी की
कोई कीमत नहीं होती,
उसी तरह प्रकृति के बिना
हमारा कुछ भी अस्तित्व नहीं है।

Nature Quotes Love
#44
निकल पड़े हो जो सफर पर
तो कुदरत के नजारों का मजा लीजिए
और इसकी सुंदरता का
धन्यवाद भी अदा कीजिए।
#45
कितनी सुंदर है ये प्रकृति का रूप,
इसके होने से निखर आता है
इस जग का रंग रूप।
#46
ईश्वर का
सबसे सुंदर उपहार है प्रकृति
उसकी सुंदरता को हमें
यूं ही बर्बाद नहीं करना चाहिए।

#47
हर जगह है पहरा प्रकृति का,
बस नज़रिया इसे देख लेने वाला रखना।
#48
प्रकृति से कभी दूर मत होना
वरना जीवन में अंधेरा
आने में समय नहीं लगेगा।
#49
प्रकृति से रु ब रु होने के बाद ही,
मुझे खुद से रु ब रु होना आया।
#50
पुस्तक और प्रकृति से बेहतर,
मित्र दुनिया में और कोई नहीं।

#51
खूबसूरत है प्रकृति का हर जीव,
नष्ट कर रहा है इंसान,
चित्रण देख भवसागर का,
जानवर बन रहा है इंसान।
#52
प्रकृति
वास्तविक सुंदरता की खान है,
जो हमेशा से
हमारे अस्तित्व का हिस्सा रही है।
#53
प्रकृति हमें
वह सब कुछ देती है
जिसकी हमें जरूरत होती है,
वह इंसान की लालसा कभी खत्म नहीं करती।
#54
सूरज के बिना
रोशनी की कोई कीमत नहीं होती,
उसी तरह प्रकृति के बिना
हमारा कुछ भी अस्तित्व नहीं है।

Green Nature Quotes
#55
प्रकृति के साथी बनें,
और जीवन को सरल बनाएं,
क्योंकि सच्चा सुख
प्रकृति की गोद में ही मिलता है।

#56
हरियाली से भरपूर यह धरती,
भगवान का हमारे लिए अनमोल उपहार है।
इसे समझें, इसे संजोएं और बचाएं।
#57
हरा रंग,
खुशियों का संग।
प्रकृति से जुड़ें और बनाएं
अपना जीवन सुंदर।
#58
प्रकृति की खुशबू,
प्रकृति की सुंदरता,
हमें आनंद और समृद्धि की ओर
आकर्षित करती है।

#59
पेड़-पौधों की
हरी चादर से लिपटी धरती
जैसे माता की आलंब है।
#60
हरे-भरे प्राकृतिक वातावरण में
मन और आत्मा
को शांति मिलती है।
#61
हरा रंग हमारे दिल को
शांति देता है,
वहीं प्रकृति के साथ
हमारा मन नए जीवन की
तलाश में निकलता है।

#62
हरी-भरी धरती से जुड़कर
हम अपने असली
मर्म तक पहुंचते हैं।
#63
प्रकृति में
निहित सौंदर्य को देखना
शाश्वत आनंद है,
क्योंकि यह ईश्वर की दिव्यता है।

#64
प्रकृति के सौंदर्य के आगे
हर एक सौंदर्य, सुंदरता फीकी है।
#65
प्रकृति के हरे रंग में
समाहित हो जाओ और
नई शुरुआत का आगाज करो।
#66
प्रकृति के
रंगों में रंगने से
आत्मा को
शांति मिलती है और
मन प्रसन्न होता है।

#67
हर प्रकार के लोगों को
सुख देने की शक्ति केवल
प्रकृति के पास ही है।
#68
प्रकृति ने
सभी को एक-दूसरे
में मिलाया है,
हमें भी इससे सीख लेनी चाहिए।
#69
प्रकृति के साथ
समय बिताना खुद को
जानने का एक अवसर है।
#70
दुनिया वो नहीं जो दिखती है,
दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है।

Short Nature Quotes
#71
कुदरत की चित्रकारी दुनिया की
सभी चित्रकारियों में से सर्वश्रेष्ठ है।
#72
प्रकृति का अध्ययन करने में
अद्भुत आनंद एवं सुकून है।
#73
जिसे प्रकृति से प्रेम नहीं
वह इंसान असभ्य है।
#74
प्रकृति से खिलवाड़ प्रलय की निशानी है।
#75
आत्मा की शांति के लिए
प्रकृति ही एक मात्र जगह है।
#76
प्रकृति का हरा रंग
हर किसी की आंखों को छू जाता है।
#77
प्रकृति कुछ बोलती नहीं है,
लेकिन एक अलग एहसास दे जाती है।
#78
बहुत मनमोहक है ये हवाएं,
हर बार मैं इनका होके इनमे खो जाता हूं।
#79
प्रकृति एक अद्भुत शिक्षक है,
हमें जीवन के सभी सबक सिखाती है।
#80
प्रकृति का सानिध्य
जीवन को सच्चे संगीत से भर देता है।
THANKYOU!
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Best Nature Quotes in Hindi with Images हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े: